Mobile Only Menu
  • Home
  • शिक्षा
  • बिहार के 20000 स्कूलों में बिजली नहीं, 2600 स्टूडेंट्स में 1 टीचर
bihar-school

बिहार के 20000 स्कूलों में बिजली नहीं, 2600 स्टूडेंट्स में 1 टीचर

बिहार सरकार ने financial year 2025-26 में एजुकेशन पर अपने एक्सपेंडीचर का 21.7% आवंटित किया है |

bihar-school

Source- AI

“हम लोग धरती पर बैठकर पढ़ते हैं. सब लोग बोरा लेकर आते हैं उसी पर बैठते हैं. सरकार से यही निवेदन है कि यहां स्कूल बनवा दीजिए, हम सब पढ़ना चाहते हैं. छोटा-छोटा बच्चा कहां जाएगा पढ़ने के लिए?” यह बोली है 5वीं क्लास में पढ़ने वाली मिनाक्षी कुमारी की.

सितामढ़ी में राम पट्टी का एक स्कूल है. ये गांव के सामुदायिक भवन (community hall) में चलता है. द क्विंट ने स्कूल की पूर्व हेड मास्टर से बात की. वो कह रही हैं कि स्कूल 15 साल से है, लेकिन अपनी बिल्डिंग नहीं है. जमीन है लेकिन बिल्डिंग के लिए पैसा नहीं आया. स्कूल में 20 बेंच डेस्क है, बाकि बच्चे जमीन पर पढ़ते हैं.

गया जिला जिसे अब गयाजी कहा जाता है वहां बकसूबिगहा मोहल्ले में एक मंदिर के परिसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चलता है. 27 साल से स्कूल के पास अपनी बिल्डिंग नहीं है. मंदिर परिसर में एक नीम के पेड़ के नीचे क्लास चलती हैं. बारिश के मौसम में बच्चे मंदिर में शरण लेते हैं. क्लास 1 और 2 के लिए लोहे के रॉड और करकट से बनी अस्थायी (temporary) छत है, क्लास 3 से 5 तक के बच्चे खुले में पढ़ते हैं. ब्लैकबोर्ड दीवार पर बनाया गया है.

और वैशाली, विश्व का सबसे पहला गणतंत्र (republic), जहां अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 550 करोड़ रुपये की लागत से बने ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप’ का उद्घाटन किया है. ऐसे एतिहासिक वैशाली के लालगंज में भी एक खंडहर इमारत में स्कूल चलता है. 1941 में बने बिहारी शुक्ल संस्कृत मध्य विद्यालय में पहली से 8वीं तक की पढ़ाई होती है. 80 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन सबको स्कूल की जड़जड़ इमारत गिरने का डर है.

ये तो एक दो स्कूल की बात हो गई. तो बता दें कि RTI एक्टिविस्ट राकेश कुमार राय ने एक आरटीआई लगाया था, जिसमें शिक्षा विभाग ने माना कि राज्य के 183 सरकारी स्कूलों के पास अपना भवन नहीं है और ये स्कूल खुले मैदान या पेड़ के नीचे चलते हैं.

बिहार में 2637 स्कूल ऐसे हैं जहां सिर्फ एक टीचर हैं, और इन 2637 स्कूलों में 291127 बच्चों का दाखिला है. मतलब इन स्कूलों में 110 बच्चो को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक टीचर हैं.

बिहार में 117 स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी स्टूडेंट नहीं है पर 544 टीचर हैं. मतलब जहां कोई बच्चा पढ़ने नहीं आ रहा है, वहां भी शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

बिहार में 69% स्कूलों में मेडिकल फैसिलिटी नहीं है. 20 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां बिजली का कनेकशन नहीं है. बस आप सोचकर देखिए कि झुलसती गर्मी में बिना पंखे के इन स्कूलों में बच्चे कैसे पढ़ते होंगे?

बिहार में 94 हजार में से सिर्फ 17 हजार स्कूलों में functional कंप्यूटर फैसलिटी है. मतलब ये हुआ कि लगभग 81.91% स्कूलों में कंप्यूटर सुविधा नहीं है. सिर्फ 17492 स्कूलों में इंटरनेट है. बताइए ये बच्चे इस डिजिटल एज में पीछे रहेंगे या नहीं. बिहार के ये बच्चे, दिल्ली जैसे शहरों या प्राइवेट स्कूल के बच्चों के सामने कैसे कमपीट करेंगे? टेकनोलॉजी के दौर में हम इन्हें अंधकार में धकेल रहे हैं.

बिहार सरकार ने financial year 2025-26 में शिक्षा पर अपने एक्सपेंडीचर का 21.7% आवंटित किया है.

अब आप ही बताइए फिर आखिर ये पैसे कहां जा रहे हैं? पिछले 20 सालों में 9 महीना माइनस कर दें तो भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे हैं, 17 साल बीजेपी के साथ जेडीयू की सरकार रही है. फिर भी क्यों मिनाक्षी जैसे हजारों बच्चों के पास 2025 में भी स्मार्ट क्लास तो दूर स्कूल की बिल्डिंग नहीं है. बस एक बात, अगर इन बच्चों को बेहतर फैसिलिटी नहीं दे सकते हैं, तो क्यों न मंत्री, विधायक भी अपने AC कमरों को छोड़कर खुले में बैठें, क्यों न संसद और विधानसभा का सत्र AC वाले हॉल में न होकर खुले धूप की तपिश के बीच हो. फिर शायद मिनाक्षी जैसे बच्चों की पीड़ा देश को समझ आए.

Source: The Quint

Releated Posts

चंपारण के आदर्श कुमार ने जीता $100,000 का ‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025’

बिहार के चंपारण के एक छोटे से गाँव से निकला एक लड़का… जिसकी माँ ने दूसरों के घरों…

ByByManvinder MishraOct 3, 2025

अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन स्कॉलरशिप 2025-26

यह रिपोर्ट अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन (Azim Premji Foundation – APF) की तरफ से चलाई जा रही स्कॉलरशिप योजना…

ByByManvinder MishraSep 30, 2025

नीतीश कुमार ने 12वीं पास करने वाले छात्रों की दी विशेष सौगात, ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण का किया ऐलान

नीतीश कुमार ने कहा कि दो लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किश्तों में चुकाने के…

ByBybiharrr123Sep 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top