Mobile Only Menu
  • Home
  • मनोरंजन
  • बिसाही: डायन प्रथा की दर्दनाक सच्चाई बताने आ रही यह फिल्म, दिखेगी महिलाओं के संघर्ष की कहानी
bisaahee-movie-2025

बिसाही: डायन प्रथा की दर्दनाक सच्चाई बताने आ रही यह फिल्म, दिखेगी महिलाओं के संघर्ष की कहानी

बेगूसराय के अभिनव ठाकुर की फिल्म बिसाही का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यह फिल्म सदियों से चली आ रही डायन प्रथा की भयावह सच्चाई पर आधारित है. बिहार सहित देशभर के सिनेमाघरों में 25 सितंबर को रिलीज होगी |

bisaahee-movie-2025

बेगुसराय के अभिनव ठाकुर द्वारा निर्देशित और डायन प्रथा पर आधारित फिल्म बिसाही (Bisaahee) का ट्रेलर गुरुवार को पटना के कॉम्प्लेक्स सिनेमा में लॉन्च किया गया. यह फिल्म 25 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म भारतीय समाज में सदियों से चली आ रही डायन प्रथा की भयावह सच्चाई को दर्शाती है. फिल्म के निर्देशक अभिनव ठाकुर ने कहा कि बिसाही सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को जगाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन महिलाओं की आवाज है, जिन्हें सदियों से इस अन्याय का शिकार होना पड़ रहा है.

महिलाओं को बिसाही कह किया जाता है प्रताड़ित

फिल्म के निर्माता नरेंद्र पटेल ने बताया कि इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य हर घर तक यह संदेश पहुंचाना है कि अंधविश्वास किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने इस सामाजिक अभिशाप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस तरह अंधविश्वास और षड्यंत्र के कारण निर्दोष महिलाओं को डायन या बिसाही कहकर प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस कुप्रथा के कारण हर साल दर्जनों महिलाएं हिंसा और हत्या का शिकार होती हैं. खासकर झारखंड में बीते एक दशक में सैकड़ों महिलाओं ने अपनी जान गंवाई है.

अभिनव ठाकुर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. बिसाही में रवि साहू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि राम सुजान सिंह, पूजा अग्रवाल, इंदु प्रसाद और गुजरात के लोकप्रिय कलाकार चहना पटेल, हार्दिक सोलंकी और पूजा रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म समाज में जागरूकता फैलाने और इस कुप्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने का प्रयास है.

फिल्म निर्देशक के रूप में कैसे मिली पहचान

बिहार के बेगूसराय से ताल्लुक रखने वाले अभिनव ठाकुर की कहानी खुद में एक फिल्म जैसी है. वे 8वीं कक्षा में मुंबई आए, बैंक की नौकरी की, और फिर दोस्तों से उधार लेकर अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘रामकली’ और ‘रेडियो’ बनाई. बाद में एफटीआईआई (FTII) में दाखिला लिया और पूरी तरह फिल्म निर्माण में कूद पड़े. बता दें कि, भिखारी ठाकुर के लौंडा नाच पर आधारित फिल्म द लिपस्टिक ब्वाय (TheLipstickBoy) से अभिनव को बड़ा ब्रेक मिला. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म की सराहना की थी.

Source: Prabhat Khabar

Releated Posts

बिहारी यूट्यूबर्स जो देसी अंदाज़ में बिहार की छवि बदल रहे हैं

आज बिहार के कंटेंट क्रिएटर्स सिर्फ़ मज़ाक या नाच-गाना नहीं दिखा रहे; वे अपने गाँव-घर की सच्चाई और…

ByByManvinder MishraOct 1, 2025

शारदा सिन्हा की बेटी वंदना ने अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची में गाया गाना

शारदा सिन्हा की बेटी वंदना सिन्हा ने पहली बार लोकगायन से आगे बढ़कर अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म निशांची…

ByBybiharrr123Sep 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top